नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Most Friendly Mulank Number: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र अपने आप में ही इंटरेस्टिंग है। इस शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसकी जिंदगी की खुली किताब है। दरअसल मूलांक किसी भी शख्स के जन्म दिन के योग को कहा जाता है। अगर किसी का जन्मदिन 22 तारीख को है तो उसका मूलांक 4 (2+2) होगा। वहीं अगर किसी का जन्म दिन 11 तारीख है तो उसका मूलांक 2 (1+1) होगा। मूलांक के हिसाब से लोगों के स्वभाव और पर्सनैलिटी को समझा जा सकता है। हर एक मूलांक एक-दूसरे काफी अलग होते हैं और सारे किसी ना किसी ग्रह से प्रभावित जरूर होते हैं। आज बात करेंगे उस मूलांक की जो सबसे अच्छे दोस्त साबित होते हैं लेकिन इनके अंदर एक कमी भी होती है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...अच्छे दोस्त होते हैं इस मूलांक के लोग न्यूमेरेलॉजी के हिसाब से मूलांक 6 के...