नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Numerology Number 7: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के हिसाब से हर एक मूलांक की अपनी-अपनी खूबी होती है। बता दें कि अंकशास्त्र में बताए गए सभी मूलांक का कोई ना कोई ग्रह स्वामी होता है। सभी मूलांक के जातकों पर उनके ग्रह स्वामी का अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है। आज बात करेंगे मूलांक 7 वालों की। बता दें कि किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे हुए लोगों का मूलांक 7 होता है। इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी केतु होता है। बता दें कि मूलांक 7 वालों के अंंदर हर मूलांक के जातकों की तरह कुछ खूबियां हैं तो कुथ खामियां। तो आज बात करेंगे इनकी खूबियों के बारे में और साथ में जानेंगे दिसंबर के महीने के लिए कुछ उपाय...मूलांक 7 वालों की खामियां बता दें कि मूलांक 7 वाले जातक अपने लक्ष्य को लेकर काफी सीरियस होते हैं। ये लोग जो...