अल्मोड़ा, नवम्बर 16 -- सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का तीसरा जिला सम्मेलन रविवार को हुआ। अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। न्यूनतम मनादेय 26 हजार घोषित करने, चार श्रम कोड वापस लेने आदि की मांग की। कामरेड दिनेश पांडे सभागार व किशन सिंह भंडारी मंच प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में हुए अधिवेशन में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। झंडा रोहण कर शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथियों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में न्यूनतम मानदेय 26000 रुपये घोषित किए जाने, चारों श्रम कोड वापस लेने के सम्बन्ध में दो प्रस्ताव प्रस्ताव पारित किए गए। इसके बाद 15 सदस्यीय जिला संयोजन समिति के प्रस्ताव को सम्मेलन में स्वीकार किया और चार स्थान रिक्त रखते हुए 11 सदस्यीय संयोजन समिति का चुनाव हुआ। आरपी जोशी ...