बोकारो, मई 31 -- गोमिया। तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट एरिया में 250 रुपये दैनिक में मजदूरों से काम करवाया जाता है, जबकि वर्तमान में अकुशल मजदूरों का न्यूनतम दर करीब Rs.500 रुपये प्रतिदिन है। न्यूनतम मजदूरी मांगने पर मजदूरों को कम से हटा दिया जाता है। बीते 29 मई को टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन में सहायक श्रमायुक्त बोकारो की उपस्थिति में आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता के क्रम में यह मामला सामने आया। पैरो देवी, चांदमुनी व बिहामुनी देवी सहित करीब 10 मजदूरों ने बैठक में ही सहायक श्रमायुक्त बोकारो तथा उपमहाप्रबंधक तेनुघाट थर्मल के समक्ष न्यूनतम मजदूरी भुगतान का आग्रह किया। इस पर उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) अशोक कुमार ने तुरंत कार्यवाही करने का भरोसा सहायक श्रमायुक्त को दिया किंतु वार्ता में काम से हटाने की जो चर्चा हुई थी 24 घंटा के अंदर उन मजदूरों के साथ वही ह...