देहरादून, फरवरी 21 -- ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय श्रम मंत्री के रुख को सकारात्मक बताया है। समिति के एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री से मुलाकात की थी। बताया कि श्रम मंत्री ने समिति की कई मांगों के शीघ्र समाधान का भी अश्वासन दिया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश डंगवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, राष्ट्रीय महासचिव वरेंद्र सिंह रजावत और राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा ने श्रम मंत्री से मुलाकात की। इसमें न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी, पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ और हायर पेंशन के आवेदनों की त्रुटियों में सुधार पर बात रखी गई। समिति की ओर से कहा गया कि श्रम मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इ...