अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र सरकार ने वाराणसी समेत देश के 46 शहरों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के बीच न्यूनतम दूरी की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। पहले यह दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर निर्धारित थी। निर्णय के बाद जन औषधि केंद्र संचालकों में नाराजगी है। शुक्रवार को केंद्रों को बंद रखकर संचालकों ने कलक्ट्रेट में एसडीएम को ज्ञापन दिया। संचालकों का कहना है कि दूरी समाप्त होने से अनियंत्रित रूप से केंद्र खुलेंगे, जिससे पहले से चल रहे केंद्रों के कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। जन औषधि केंद्र पूर्व से ही आवश्यक दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं। फरवरी से केंद्र संचालकों को मिलने वाला इंसेंटिव अब तक जारी नहीं हुआ है। संचालकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ज्ञापन देने ...