बेगुसराय, फरवरी 15 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जिले में रबी फसल के तहत करीब एक लाख 20 हजार हेक्टेयर में खेती की जा रही है। इनमें से मुख्य फसल गेहूं, मक्का, सोयाबीन, मटर आदि हैं। जिला कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 65 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल की बुआई हुई है। लेकिन इस सीजन में ठंड की अवधि कम होने के कारण और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के कारण किसान चिंतित हैं। फरवरी के तीसरे सप्ताह में ही दिन में तेज धूप से सामना हो रहा है। ऐसे में किसान को आशंका है कि उनके फसल की वृद्धि सही ढंग से नहीं हो पाएगी। हालांकि, जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखंड में अब तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिल रही है। रबी की सभी फसल में अच्छी वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं ह...