जमशेदपुर, मार्च 19 -- जमशेदपुर । तीन दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और आगे के तीन दिनों तक इस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 22 तक इसी तरह का मौसम रहेगा। बुधवार को तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री हो गया है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है। अगले एक-दो दिनों में बादल छा जाने के साथ बिजली चमकने और बारिश होने का अनुमान है। जिससे तापमान में कुछ और गिरावट आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...