मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का आगाज़ हो गया है। न्यूनतम तापमान में तेज़ी से गिरावट आने से पूरा जनपद ठिठुर गया है। लोगों के हाथ-पैरों में गलन महसूस होने लगी है, जिससे दिनचर्या पर व्यापक असर पड़ा है। सुबह और शाम के समय लोग अलाव और हीटर का सहारा लेने को मजबूर हैं। जनपद में रात के तापमान में अधिक गिरावट आने के कारण रात के समय और अलसुबह ठिठुरन अधिक बढ़ गयी है, जिस कारण रात में रोजी-रोटी कमाने वाले छोटे दुकानदार व अन्य कामगारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल अल सुबह का भी है। सुबह सवेरे जल्दी ही काम पर निकलने वाले लोगों को भी अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठंड के साथ आई दूसरी बड़ी आफत वायु प्रदूषण है, जिसने लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। हवा की गुणवत्ता...