वॉशिंगटन, जुलाई 18 -- जेफरी एपस्टीन की 6 साल पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद भी उनका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दोस्ताना चर्चा का विषय बना हुआ है। या यूं कहें कि एपस्टीन मौत के 6 साल बाद भी डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबत बने हुए हैं। ताजा मामला वॉल स्ट्रीट जर्नल में छिपे एक बर्थडे लेटर से जुड़ा है। दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने ही यह लेटर साल 2003 में एपस्टीन को दिया था। इसमें एक महिला की न्यूड फोटो बनी हुई है। वहीं फोटो में प्राइवेट पार्ट पर डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर हैं। डोनाल्ड ट्रंप और जेफरी एपस्टीन के बीच करीब 15 साल तक दोस्ती थी। वे कई बार पार्टियों में साथ में नजर आते थे। एपस्टीन डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं अमेरिका के अन्य रसूखदार लोगों के साथ भी मिलते जुलते थे। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का भी नाम उनके साथ जुड़ा था। कहा जाता...