नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पिछले कई दिनों से विवादों में है। दरअसल, एक्स पर मौजूद AI चैटबॉट Grok लोगों के न्यूड फोटो बना रहा था, जिसके चलते दुनियाभर में इसकी कड़ी आलोचना हुई। विवाद बढ़ता देख एक्स ने अपनी AI इमेज जनरेशन और एडिटिंग फंक्शनैलिटी को फ्री यूजर्स के लिए बंद कर दिया था। अब भारत में भी एक्स ने बड़ा एक्शन लिया है। एचटी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत में एक्स ने 3,500 से ज्यादा कंटेंट को ब्लॉक किया और 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट किए हैं, और उसने भारत में ऑनलाइन कंटेंट कानूनों का पालन करने के लिए ऑपरेशन जारी रखने का आश्वासन दिया है।अश्लील कंटेंट पर एक्स ने लिया एक्शन यह कदम सरकार द्वारा एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प को उसके AI चैटबॉट ग्रोक द्वारा बनाए गए अश्लील और सेक्शुअली आपत्त...