गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। राजीव दत्त पाण्डेय गोरखपुर-बस्ती मण्डल के किसानों और कृषि उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नई दिशा देने की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में गोरखपुर के संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने हाल ही में हैदराबाद स्थित न्यूट्रीहब का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली, नवाचार मॉडल और उद्यमिता प्रोत्साहन प्रणाली का गहन अध्ययन किया। इस दौरे का उद्देश्य न्यूट्रीहब की तर्ज पर गोरखपुर में आधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर कृषि विभाग गोरखपुर में प्रस्तावित कॉमन फैसिलिटी सेंटर में धान, गेहूं, दाल, तिलहन और श्रीअन्न प्रजाति की फसलों के प्रसंस्करण के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। इससे जिले के किसान, एफपीओ (एपीओ) और कृष...