मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- फोटो: -फैंसी और नए डिजाइन की लहठी की अधिक मांग, बाहर से पहुंच रहे खरीदार -पांच सौ से तीन हजार तक की लहठी उपलब्ध, ऑनलाइन भी बंपर ऑर्डर मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इस्लामपुर में पांच साल बाद सबसे अधिक लहठी का कारोबार इसबार के लग्न में हुआ है जिससे व्यवसायियों में खुशी का माहौल है। फैंसी और नए डिजाइन की लहठी के साथ-साथ परंपरागत लहठियों की भी अच्छी मांग है। इसबार लहठी की मांग इतनी बढ़ी है कि दूसरे प्रदेशों से खरीदारी करने पहुंच रहे हैं और लहठी खरीदारी कर ले जा रहे हैं। इस्लामपुर में न्यूनतम सौ रुपये से लेकर तीन हजार तक की लहठियां बिक रही है। इसमें सबसे अधिक मांग पांच सौ से लेकर दो हजार तक की लहठियों की अधिक है। विक्रेताओं के अनुसार ऑनलाईन सुविधा बढ़ने से महानगरों के साथ-साथ विदेशो से भी लहठी का बंपर ऑडर आ रही ह...