मुंबई, जनवरी 16 -- मुंबई में बीएमसी चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। भाजपा और शिवसेना के नेतृत्व वाले महायुति की बंपर जीत हुई है। उधर, तीन दशक से बीएमसी में राज करने वाले ठाकरे परिवार को तगड़ा झटका लगा है और शिवसेना और एमएनएस गठबंधन की हार हुई है। इस बीच, शुक्रवार शाम को शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि न्यूज चैनल वाले पुराने आंकड़े दिखा रहे हैं और ये आंकड़े गलत साबित होंगे। राउत ने कहा कि अभी 60-75 वार्डों में वोटों की गिनती बाकी है। शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने एक्स पर लिखा, '' अभी पूरे नतीजे घोषित नहीं हुए हैं, 60 से 75 वार्डों की गिनती अभी बाकी है, और जो नतीजे दिखाए जा रहे हैं, वे गलत साबित होंगे। वैसे भी मुकाबला कांटे का है। लेकिन शिवसेना (UBT) और एमएनएस कड़ी टक्कर दे रही है। भाजपा आंकड़ों का भ्रम...