नोएडा, जून 11 -- नोएडा सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने एक समाचार चैनल की महिला पत्रकार (एंकर) और डिजिटल मीडिया के एंकर को 60 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जिला न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी ब्लैकमेल करके समाचार चैनल के सीईओ से 2.26 करोड़ रुपये ऐंठ चुके थे। शेष रकम न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। चैनल के अधिकारियों की ओर से उनके खिलाफ तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-62 में एक समाचार चैनल का मुख्यालय है। चैनल के सीईओ और मुख्य संपादक ने थाने में दो पत्रकार और एक महिला पत्रकार की मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उनका कहना था कि उनके चैनल में वर्ष 2022 से शाजिया निसार एंकर के रूप में कार्यरत हैं। वह उन्हें दुष्कर्म के झूठे क...