नई दिल्ली, जनवरी 26 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। न्यूजीलैंड को गुवाहटी टी20 में 8 विकेट से रौंदकर भारत ने 5 मैच की इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम कर भारत ने पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत ने अब तक लगातार 11 सीरीज जीत ली है और भारत की जीत का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं पाकिस्तान ने 2016 से 2018 के बीच लगातार इतनी ही सीरीज जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह भी पढ़ें- यह हमें आत्मविश्वास...; भारत से बुरी तरह हारने के बावजूद खुश हैं NZ कप्तान टीम इंडिया इससे पहले 2017-18 में सात तो 2019-21 के बीच 6 सीरीज जीत चुकी है। हाल...