देहरादून, नवम्बर 22 -- देहरादून। विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी के एक और मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि रणधीर सिंह नेगी निवासी मोनाल एंक्लेव, पटेलनगर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। कहा कि जय किशन नौटियाल और संगीता शर्मा ने न्यूजीलैंड में अपने रेस्टोरेंट में नौकरी का झांसा देकर 5.78 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...