नई दिल्ली, जनवरी 30 -- न्यूजीलैंड ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी स्क्वॉड में बदलाव किया है। कीवी टीम ने तेज गेंदबाज बेन सीयर्स को टीम के ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया, जिससे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी आक्रमण अब और मजबूत हो गया है। न्यूजीलैंड ने इस महीने की शुरुआत में ही टी20 विश्व कप के लिए मजबूत टीम का ऐलान किया था। तेज गेंदबाज बेन सीयर्स भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से होने वाले विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे। इससे पहले एडम मिल्ने चोट की वजह से बाहर हो गए थे। न्यूजीलैंड को विश्व कप में अफगानिस्तान, यूएई, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। वह विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेल रहा है, जहां टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती, जबकि टी20 सीरीज में 1-3 से पीछे है। ...