नई दिल्ली, जून 3 -- न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2025-26 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। कई नए चेहरे इस सालाना अनुबंध की सूची में शामिल किए गए हैं। कुछ खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर भी किया गया है। मंगलवार 3 जून को न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की गई, जिसमें पिछली बार की तरह इस बार भी 20 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। चार खिलाड़ियों को बाहर किया गया और इतने ही खिलाड़ियों को इसमें एंट्री दी गई है। पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ियों में मिच हे, मुहम्मद अब्बास, जैक फॉक्स और आदि अशोक का नाम शामिल है। वहीं, 20 खिलाड़ियों की इस लिस्ट से टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और जोश क्लार्कसन को बाहर किया गया है। टिम साउदी रिटायरमेंट ले चुके हैं, जबकि ईश सोढ़ी और एजाज पटेल इस समय ...