नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर है। 35 साल के ब्रेसवेल आखिरी बार 2023 में न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट मैच में खेले थे। लगातार पसली की चोट, जिसकी वजह से वह इस सीजन में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए नहीं खेल पाए, उसी के कारण ब्रेसवेल ने यह फैसला लिया है। ब्रेसवेल ने 2011 से 2023 के बीच 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 T20I खेले। उनके करियर का सबसे यादगार पल उनके तीसरे ही टेस्ट मैच में आया, जो दिसंबर 2011 में होबार्ट में खेला गया था, जब उन्होंने 9 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 26 साल में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत दिलाई; यह उस देश में उनकी आखिरी टेस्ट जीत भी है। कुल मिलाकर, ब्रेसवेल की तेज़-तर्रार मीडियम पेस बॉलिंग ने उन्हें 28 टेस्ट मैचों में 38.82 की औसत से 74 विकेट दिलाए। ...