नई दिल्ली, फरवरी 28 -- न्यूजीलैंड की टीम को 29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है, लेकिन इससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेवन कॉनवे सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण सीरीज से हट गए थे। ओपनर डेवन कॉनवे को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान चोट लगी थी, जिससे वे अभी उबर नहीं पाए हैं।  डेवन कॉनवे ने मंगलवार को वेलिंगटन में एक विशेषज्ञ को अपनी थंब इंजरी को दिखाया। वे पहले थंब गार्ड के साथ बल्लेबाजी करने की संभावना पर विचार कर रहे थे, क्योंकि वे विकेटकीपर के तौर पर हाथ को ग्लव्स के अंदर रख सकते हैं। हालांकि, स्पेशलिस्ट से परामर्श के बाद वे पहले टेस्ट मैच से हट गए। इसके अलावा क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया...