नई दिल्ली, जनवरी 9 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे शृंखला का पहला मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट का इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है। जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रनों की बारिश देखने को मिलती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कीवी गेंदबाजों पर हमेशा दबदबा रहा है। ऐसे में आज हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाए हैं।6 शतकों के साथ सहवाग और कोहली टॉप पर इस सूची में पहले वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 2001 से 2010 ...