नई दिल्ली, फरवरी 28 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का 12वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच पॉइंट टेबल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम भी ये मैच जीतेगी, वो ग्रुप ए में टेबल टॉपर बनेगी। भारत और न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दमदार शतक लगाया था और फॉर्म में वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोहली के बल्ले से खूब रन निकलते हैं। पिछली बार जब वह कीवी टीम के खिलाफ खेले थे तो शतक लगाया था। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 6 शतक लगाए हैं। उनके अलावा रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग ने भी इतने शतक जड़े हैं। कोहली के पास इन दोनों दिग्ग...