नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे वक्त से ओडीआई टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार ओडीआई मैच इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। उसके बाद वह चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओडीआई नहीं खेले थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज में वह नहीं खेले लेकिन टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अब उम्मीद की जा रही थी कि अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जरिए वह ओडीआई में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज में न तो हार्दिक पांड्या दिखेंगे और न ही स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है। पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट औ...