नई दिल्ली, फरवरी 19 -- न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। कराची में खेले गए मैच में पाकिस्तान की ओर से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी लेकिन इस बार भी कीवी टीम ने बाजी मारी है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड ने 2000 में पहली बार पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में धूल चटाई थी। इसके बाद 2006 और फिर 2009 में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। न्यूजीलैंड के 320 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिए। सऊद शकील (छह) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (तीन) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने पारी संभा...