नई दिल्ली, जनवरी 15 -- न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने राजकोट वनडे में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्होंने भारत से यह मैच छीना। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने कीवियों के सामने 285 रनों का टारगेट रखा था। केएल राहुल ने नंबर-5 पर आकर शानदार शतक जड़ा और 112 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल के वनडे करियर की यह 8वीं सेंचुरी थी। हालांकि उनके इस शतक पर डेरेल मिशेल ने पानी फेर दिया। मिशेल ने न्यूजीलैंड के लिए शतक जड़ते हुए 131 रनों की नाबाद पारी खेली। यह भी पढ़ें- भारत की हार में सबसे ज्यादा वनडे शतक! बदकिस्मत केएल राहुल पहुंचे टॉप-5 में माइकल ब्रेसवेल मैच के बाद न्यूजीलैंड की इस परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए और उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। माइकल ब्रेसवे...