नई दिल्ली, मार्च 11 -- ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पहली बार घर पर न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी करने वाले हैं। न्यूजीलैंड की टीम को आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में घर पर पाकिस्तान से भिड़ना है। 34 वर्षीय ब्रेसवेल ने पहली बार कप्तानी भी न्यूजीलैंड टीम की पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी। पिछले साल वे पाकिस्तान की सरजमीं पर टीम को लीड करते नजर आए थे। एक बार फिर से वे टीम के कप्तान होंगे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के केवल सात खिलाड़ी ही इस सीरीज का हिस्सा होंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे और कुछ खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। न्यूजीलैंड की सीमित ओवरों की टीम के रेग्युलर कैप्टन मिचेल सेंटनर के साथ-साथ डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और बेवॉन जैकब्स आईपीएल कमिटमेंट्स के कारण ...