नई दिल्ली, जुलाई 8 -- जिम्बाब्वे के खिलाफ 30 जुलाई से 11 अगस्त तक खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। एक खिलाड़ी को पहली बार कीवी टीम में जगह मिली है, जबकि पूर्व कप्तान केन विलियमसन समेत कई दिग्गज इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। जिम्बाब्वे वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी साइकल का हिस्सा नहीं है। यही कारण है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है या फिर वे सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। मैट फिशर को पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन इस दौरे के लिए किया है। केन विलियमसन, काइल जैमीसन और माइकल ब्रेसवेल के साथ-साथ बेन सियर्स सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं, एजाज पटेल पिछले साल नवंबर मे...