नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के बाद मेजबान न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ग्रोइन इंजरी की वजह से उनको सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर होना पड़ा है। डेरिल मिचेल को रविवार को हेग्ले ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सात रन की जीत के दौरान अपना सातवां वनडे शतक बनाते समय जांघ में तकलीफ महसूस हुई और वह दूसरी पारी के लिए मैदान पर नहीं लौटे। हालांकि, वे इस मैच में शतक बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। डेरिल मिचेल सोमवार को टीम के साथ नैपियर नहीं गए और क्राइस्टचर्च में उनकी ग्रोइन इंजरी का स्कैन हुआ, जिसमें पता चला कि उनकी ग्रोइन में हल्की चोट है और उन्हें दो हफ्ते तक आराम करना होगा। इस पूर्वानुमान का मतलब है कि ...