नई दिल्ली, जून 6 -- साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल टीम के पूर्व कोच रॉब वॉल्टर अब न्यूजीलैंड की टीम के हेड कोच होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वॉल्टर को कीवी टीम के तीनों फॉर्मेट का हेड कोच नियुक्त किया है। तीन साल के लिए रॉब वॉल्टर न्यूजीलैंड की टीम के मुख्य कोच बनाए गए हैं। गैरी स्टीड अभी तक कीवी टीम के हेड कोच थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वॉल्टर का अनुबंध अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र, 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप, 2026 और 2028 में आयोजित होने वाले अगले दो टी20 विश्व कप और साथ ही 2028 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक खेलों तक रहेगा। 49 वर्षीय वॉल्टर दमदार कोच हैं। सीएसए के साथ अपने अनुबंध के दो साल से ज्यादा समय तक चलने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी भूमिका छोड़ने के बाद प्रमुख उम्मीदवारों में से एक थे। वाल्टर न...