नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में न्यूजीलैंड ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वनडे फॉर्मेट के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब उन्होंने इंग्लैंड को किसी द्विपक्षीय सीरीज में 3-0 से हराया है। इससे पहले कीवी टीम ने यह कारनामा 42 साल पहले किया था। न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 222 के स्कोर पर रोका और 44.4 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की टीम ने 1983 में ज्योफ हॉवर्थ की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड ने बे ओवल में खेला गया पहला वनडे 4 विकेट से जीता...