सीवान, फरवरी 27 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के भागर गांव स्थित प्राचीन शंकर मंदिर में न्यास समिति ने बुधवार को नए पुजारी का चयन किया। हालांकि पुजारी के चयन 13 फरवरी की बैठक में ही किया गया था। लेकिन महाशिवरात्रि पर इसकी विधिवत घोषणा की गई। उपाध्यक्ष ललन यादव ने बताया कि मंदिर में विधिवत सुबह-शाम पूजा पाठ हो और भगवान का भोग लगे, मंदिर सबके लिए सुलभ हो इसके लिए बुधवार पुजारी की विधिवत घोषणा की गई है। मंदिर को पुजारी के रूप में राधेश्याम दास को नियुक्त किया गया है। 2024 में मंदिर के महंत व पुजारी कृष्णकांत भारती के निधन के बाद न्यास समिति के सदस्य उमेश भगत ही पूजा पाठ किया करते थे। लेकिन न्यास समिति द्वारा पुजारी की नियमित नियुक्ति की गई है। धार्मिक न्यास परिषद ने इस मंदिर के लिए 2023 में ही प्राचीन शंकर मंदिर न्यास समिति बनाई थी। जिसके अध्यक्ष...