लखीसराय, जून 13 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रतापपुर स्थित श्री मदन मोहन ठाकुरबाड़ी न्यास समिति के करीब 65 बीघा कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती शुक्रवार को अंचल कार्यालय में हुई। यह प्रक्रिया जिला अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्रांक 473 के आलोक में किया गया। भूमि बंदोबस्ती की पहली तिथि 6 जून निर्धारित की गई थी परंतु किसी प्रतिभागी के नहीं आने के कारण पुनः 13 जून को बोली की तिथि तय की गई। निर्धारित सरकारी आरंभिक बोली 698500 थी। इस प्रक्रिया में प्रतापपुर से विजय सिंह एवं दिनेश प्रसाद सिंह तथा डुमरी से मुकेश सिंह ने भाग लिया। चार चक्रों में चली प्रतिस्पर्धी बोली के अंत में सबसे ऊंची 715000 की बोली लगाने वाले दिनेश प्रसाद सिंह को भूमि की बंदोबस्ती प्रदान की गई। इस दौरान राजस्व पदाधिकारी जय कुमार, अंचल कार्यालय के लिपिक सुदेश कुमार,...