दरभंगा, जुलाई 3 -- कुशेश्वरस्थान, । श्री बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति की पहली बैठक बुधवार को न्यास समिति कार्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज की अध्यक्षता में हुई। कुशेश्वरस्थान न्यास समिति की तीसरी समिति गठन के बाद यह पहली बैठक है। बैठक में आगामी श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने पर व्यापक चर्चाएं हुई। इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चालू करने का निर्णय लिया गया। न्यास समिति के सदस्य मणि कान्त झा नें भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की भरपूर सुविधा के साथ-साथ महिला श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शौचालय एवं शिवगंगा घाट पर कपड़ा चेंजिंग के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था करने का सुझाव दिया। मौके पर न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह डीएसपी बिरौल प्रभाकर तिवारी, न्यास सचिव गोपाल नारायण चौधरी, कविता कुमारी, शंकर चौपा...