बेगुसराय, मई 30 -- बछवाड़ा। नारेपुर जट्टा बाबा ठाकुरबाड़ी की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती आज यानी 31 मई 2025 को ठाकुरबाड़ी परिसर में अपराह्न 1 बजे से खुली डाक द्वारा की जाएगी। न्यास समिति के सचिव शशिशेखर राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए न्यास की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती की जानी है। क्षेत्र में लाउड स्पीकर के जरिए मायकिंग कर डाक में भाग लेने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है। डाक की प्रक्रिया के दौरान न्यास समिति के सभी सदस्य व अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...