लखीसराय, जुलाई 16 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के सीमांत क्षेत्र बाहापर आयोजित 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ में श्री राम बिहारी शरण न्यास परिषद, बड़हिया की ओर से 51हजार की राशि का सहयोग प्रदान किया गया। यह राशि परिषद के सचिव अंजनी कुमार और कोषाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार की उपस्थिति में यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य को ससम्मान सौंपी गई। न्यास परिषद न सिर्फ आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रहती है, बल्कि शैक्षणिक क्षेत्र में भी वर्षों से महत्वपूर्ण योगदान देती आई है। इस अवसर पर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सह अधिवक्ता नवीन प्रसाद सिंह ने कहा कि न्यास परिषद समाज में शिक्षा, संस्कार और सनातनी आस्था के संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत है। संस्था का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और सामाजिक सरोकारों में भागीदारी निभाना है। उन्होंने ब...