रामपुर, फरवरी 6 -- रामपुर। चम्पा कुंवरी न्यास की ओर से मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की कि गांधी समाधि से चम्पा कुंवरी धर्मशाला वाली सड़क पर प्रशासन की ओर से कोई लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते सड़क पर कोई रिक्शा नहीं मिलने पर महिलाओं और बच्चों को गांधी समाधि तक पैदल जाना पड़ता है। पिछले तीन साल से सभी राजनीतिक पदाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष एवं रामपुर विकास परिषद को पत्र द्वारा और मौखिक रूप से भी समस्या बताई। लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने बताया की मंडलायुक्त ने चम्पा कुंवरी न्यास को जल्द ही उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...