पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर डॉ. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. डॉ. विवेकानंद सिंह ने कहा कि संविधान दिवस भारतीय संविधान की गौरवशाली इतिहास को याद दिलाने वाला दिन है। भारत का संविधान न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा विश्व बंधुत्व के सिद्धांत पर आधारित है‌। आज के दिन विद्यार्थी संकल्प लें कि संविधान में विद्यमान बातों को जानने के साथ उनमें निहित विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगें। जीवन में यदि आप अपने कर्तव्यों को पहचानेंगे तो अधिकार अपने आप मिल जाएंगे। ....संविधान का अनुपालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य: कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो....