बेगुसराय, फरवरी 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना के विशनुपर चतुर्भुज निवासी अपने बड़े भाई रामचंद्र सिंह से आजिज होकर मंगलवर को आत्म्दाह करने के लिए सदर एसडीपीओ कार्यालय पहुंच गया। उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक के द्वारा आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल की बोतल लिये तेजी से कार्यालय की तरफ बढ़ रहा है तो पुलिस टीम ने उसे कब्जे में लिया। उसके बाद उन्हें समझा-बुझाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पीड़ित शिवचंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई रामचंद्र सिंह है। उसकी हिस्से की जमीन कब्जा कर लिया है। छत का छज्जा भी जबरन दे दिया है। निकास द्वार भी निकाल दिया। जब उसे मना करने गया तो बाप बेटे मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। उल्टे कहना लगा कि जाओ जहां जाना है। पुलिस हमारी ही बात सुनेगी...