सीतामढ़ी, मई 22 -- सीतामढ़ी। नर्सिंग ऑफिसर आशीष शर्मा के आकस्मिक निधन पर न्याय की मांग को लेकर ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेस फेडरेशन के द्वारा बुधवार की देर शाम एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार यह कैंडल मार्च सीतामढ़ी सदर अस्पताल से शुरु हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों व नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। मार्च के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मोमबत्तियों की रोशनी में नर्सिंग स्टाफ का यह सशक्त प्रदर्शन केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एकजुट होकर न्याय की मांग का प्रतीक बन गया। नर्सेज संघ के नेताओं ने बताया कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होना बेहद चिंताजनक है। संघ ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और शीघ्र का...