किशनगंज, अगस्त 9 -- किशनगंज। संवाददाता न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में राजद की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद प्रेसवार्ता में राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन ने कहा कि द्वितीय चरण में किसान न्याय यात्रा कर रहे हैं। किशनगंज सातवां जिला है। किसानों के हित में बातों को आगे तक पहुंचाने के लिए आंदोलन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के डेटा के अनुसार भारत के किसानों की आय 27 रुपए प्रतिदिन है। उन्होंने कहा कि किसानों के फसल की खरीदगी में कोई बिचौलिया आए तो उसके विरुद्ध कड़े कानून बनाने चाहिए। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष न...