बलिया, जून 29 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हालपुर गांव में रविवार को समाजवादी पार्टी की सभा में राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद शंखलाल माझी ने कहा कि भाजपा की सरकार में जिसके बेटे की मौत हो जाती है और वह न्याय की मांग करता है तो सरकार उस पर मुकदमा दर्ज कर देती है। चेतावनी दी कि यदि हालपुर गांव के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। माझी ने निषाद समाज से अपील की कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करें। शिक्षा ही विकास का रास्ता है। कहा कि समाज के अधिकारों की लड़ाई समाजवादी विचारधारा ने ही लड़ी है। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि कुछ नेता आरक्षण की कोख से जन्म लेकर सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं। आरोप लगाया कि प्रदेश के एक मंत्री राजभर समाज का सौदा कर अपने परिवार का भविष्य बना रहे हैं। सपा के प्रद...