दरभंगा, मई 25 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एनपी मिश्रा चौक के रहने वाले संतोष झा की पत्नी प्रीति झा की मौत के मामले में न्याय मंच की ओर से उदय शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें मृतका के पिता अमरनाथ झा ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के हत्यारे की गिरफ्तारी कर जांच-पड़ताल शुरू की जाए। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि दरभंगा एसपी हत्यारे की गिरफ्तारी कर उचित जांच कर आरोपित को सजा दिलाएं। मिथिलावादी पार्टी के नेता विद्याभूषण राय ने कहा कि प्रीति झा को न्याय मिले, इसके लिए हम लोग संघर्ष करेंगे। अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के नेता मनोज झा ने हत्याकांड के दोषी के लिए उम्रकैद की मांग की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश...