प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- कुंडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चलाए जा रहे एक पौधा मां के नाम विजन टू के तहत मंगलवार को न्याय भवन परिसर कुंडा में पौधरोपण हुआ। सिविल बार के अध्यक्ष पं. हनुमान प्रसाद पांडेय की अगुवाई में अधिवक्ता ने न्याय भवन परिसर में एक पौधा मां के नाम पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। वन क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने सभी अधिवक्ताओं को पौधे वितरित किए और उसे घर ले जाकर रोपित करने, दूसरों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करने को कहा। इस मौके पर पंकज उपाध्याय, राजदीप पांडेय,वैभव पांडेय, घनश्याम शुक्ला, सुनील श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...