गंगापार, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के कृष्णार्पित इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, इरादतगंज में चार और पांच अक्तूबर को आयोजित विधिक कुंभ यूथ कन्वेंशन 2025 न्यायिक चेतना, युवा नेतृत्व और नीति संवाद का अनोखा संगम बना। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्र-छात्राओं और युवा विधि विशेषज्ञों ने कानून, नीति निर्माण और मानवाधिकार जैसे अहम विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने युवाओं को विधिक जागरूकता के प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने में युवा वर्ग की भागीदारी बेहद जरूरी है। इस अवसर पर डॉ. एमपी सिंह प्रिंसिपल, कृष्णार्पित इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी,...