एटा, जुलाई 30 -- सेना का जवान न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी से जाकर शिकायत की है। थाना जैथरा के नगला छोटे मजरा परौली सुहागपुर निवासी शिवकुमार पुत्र विजयपाल ने शिकायत करते हुए बताया कि पीड़ित, एक भाई और चाचा सेना में सेवारत है। प्रार्थी का गांव के लोगों से जमीन विवाद दीवानी न्यायालय में तथा कुरा बंटवारे का चल रहा है। आरोप है कि महिला ने षडयंत्र के तहत लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा लिखवा दिया है। पूर्व भी वह रुपये वसूलने के लिए झूठे मुकदमा लिखवा देती है। पैसा लेकर फैसला कर लेती है। इसी तरह से पीड़ित, घरवालों पर सामूहिक बलात्कार करने का मुकदमा दायर किया गया है। इससे पूर्व भी यह लोग परिवार के साथ मारपीट कर चुके है। झूठें मुकदमों में एक दूसरे की गवाह भी बन जाते है। पीड़ित फौजी ने बताया कि एसडीएम कोर्ट में बं...