हापुड़, दिसम्बर 4 -- ससुराल पक्ष के लोगों ने एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया। कोतवाली पुलिस ने 12 नवंबर को पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़िता के पिता ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की गुहार की है। उन्होंने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है। आरोपी फैसला करने का दवाब बना रहे हैं। मुकदमा वापस न लेने पर पीड़िता व उसके भाई व परिजन को जान से मरवाने की धमकी दे रहे हैं। वहीं कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। मोहल्ला जसरूपनगर निवासी अंजली ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्रा का विवाह 23 नवंबर को मोदीनर निवासी अंकित नेहरा के साथ हुई ती। शादी में उन्होंने करीब 40 लाख रुपये खर्च क...