सिमडेगा, सितम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का ऑनलाईन उदघाटन चीफ जस्टिस न्यायमुर्ति तरलोक सिंह चौहान के द्वारा किया गया। इसके बाद व्यवहार न्यायालय परिसर में दीप जलाकर कार्यक्रम शुरु किया गया। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, एसपी एम अर्शी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने दीप जलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर पीडीजे ने अपने संबोधन में कहा कि लोक अदालत न्याय पाने का सुलभ सस्ता और त्वरित माध्यम है। इसमें न कोई जितता है और न कोई हारता है। बल्कि आपसी समझौते के आधार पर मामले निष्पादित किए जाते है। पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत से समाजिक समरसता को बल मिलता है। मौके पर एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम निताशा बारला, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, एसड...