गोंडा, नवम्बर 7 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के समाजवादी पार्टी कार्यालय शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसआईआर और बीएलओ से फॉर्म-2 रिपोर्ट और वोटर लिस्ट से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एसआईआर को लेकर सभी को जानकारी दी और कहा कि हर विधानसभा में दो-दो एसआईआर पीडीए प्रहरी नियुक्त किए गए है। उन्होंने कहा कि आगे जल्द ही हर न्याय पंचायत पर एसआईआर पीडीए प्रहरी नियुक्त करना है। जिससे न्याय पंचायत चुनाव और 2027 के चुनाव में अपने वोट बैंक को बढ़ाया जा सके। जिलाध्यक्ष ने पीडीए प्रहरी को निर्देश दिया कि सभी लोग अपने विधानसभा में जाए और वहां बीएलओ से मिलकर सारी रिपोर्ट हासिल करें और जरूरत के हिसाब पार्टी के पदाधिकारियों को भी अपने साथ ले कर चले। जिससे हम सभी का व...