अमरोहा, नवम्बर 12 -- गजरौला। ब्लाक क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय शैक्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एआरपी आदेश कुमार व नफीस अहमद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराई। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट स्कूल सिहाली जागीर एवं अब्दुल्ला कंपोजिट विद्यालय सिहाली जागीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में अयान ने प्रथम एवं शान मोहम्मद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बालिका वर्ग में सामिया प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर शुमाली ने प्रथम एवं प्राची प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में सिहाली जागीर ने प्रथम व सुल्तान ठेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग कबड्डी में भी सिहाली जागीर ने बाजी म...